सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विद्युत दुर्घटना में मृतक छात्र के परिजनों को सौंपा 5 लाख रूपये का चेक

May 3, 2022 - 14:51
 0
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विद्युत दुर्घटना में  मृतक छात्र के परिजनों को सौंपा 5 लाख रूपये का चेक

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विद्युत दुर्घटना में

मृतक छात्र के परिजनों को सौंपा 5 लाख रूपये का चेक

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अलवर के मालाखेड़ा उपखण्ड के ग्राम सारंगपुरा में विद्युत दुर्घटना में मृतक छात्र सचिन की माँ श्रीमती शकुन्तला देवी को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।

जूली ने परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करें। विद्युत उपकरणों एवं विद्युत लाइन के रख-रखाव में कोई कोताही नहीं बरतें। उल्लेखनीय है कि मालाखेड़ा उपखण्ड के ग्राम सारंगपुरा निवासी छात्र सचिन की 19 अप्रेल को 11 केवी की विद्युत लाइन से दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

इस दौरान मालाखेडा प्रधान वीरमति देवी, उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।