अलवर प्रभारी मंत्री ने किशनगढबास में सुनी आमजन की परिवेदनाएं
अलवर प्रभारी मंत्री ने किशनगढबास में सुनी आमजन की परिवेदनाएं
विकास कार्यों एवं पेयजल आपूर्ति में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी
- शिक्षा मंत्री
अलवर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने शनिवार को किशनगढबास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आमजन की समस्याएं सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आमजन की समस्याओं को अधिकारी को गंभीरता से सुनना होगा, अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जनसुनवाई में आई परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादी को सूचित करें। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर पालिका किशनगढबास क्षेत्र के 4 व्यक्तियों को पट्टे भी वितरित किये।
योजनाओं का लाभ उठाए
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के योजनाएं संचालित की जा रही है आमजन जागरूक रहकर उनका लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान ने चिरंजीवी योजना के माध्यम से एक मिसाल कायम की है। हर नागरिक इससे जुडकर कैशलेस इलाज ले सकते हैं साथ ही 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी इसमें देय है। उन्होंने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल तथा नए खोले गए सरकारी स्कूलों समेत शिक्षा विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
समरसता से विकास को मिलती है गति
उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति अनेकता में एकता की है। सामाजिक सद्भाव एवं समरसता से विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास कार्यों को आगे बढाने में प्रत्येक वर्ग के लोग सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अलवर की साम्प्रदायिक सद्भावना की प्रदेश भर में मिसाल दी जाती है।
जलापूर्ति में नहीं आएगी धन की कमी
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने जनसुनवाई में कहा कि हर जिले को पेयजल व्यवस्था हेतु 50-50 लाख रूपये की कनटेंजेन्सी राशि दी गई है जिससे नए बोरिंग, पेयजल उपकरणों की मरम्मत एवं टैंकर आदि से पेयजल आपूर्ति की जा सकती है। इसके लिए और धन की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल वितरण व्यवस्था पर प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि के साथ आमजन भी निगरानी रखे।
जनसुनवाई में लोगों ने दी परिवेदनाएं
इस दौरान राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं किशनगढबास विधायक दीपचन्द खैरिया ने राज्य सरकार की योजनाओं के साथ किशनगढबास क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा एवं पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत तथा किशनगढबास प्रधान बी.पी सुमन ने भी अपने उद्बोधन में जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम अखिलेश कुमार पिपल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ओ.पी साहरण सहित संबंधित अधिकारी एवं ओमप्रकश रोघा, गिरिश डाटा, डॉ. गौरव यादव, रीपुदमन गुप्ता, के.के खण्डेलवाल सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।