नेबुलाइजर मशीन को इस्तेमाल करने से पहले ये सावधानियां बरतें

नेबुलाइजर की सहायता से बच्चे के जुखाम को समय पे नियंत्रित कर उसे ब्रोंकाइटिस या न्यूमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है लेकिन नेबुलाइजर मशीन का उपयोग करने से पहले कई सावधानियां रखनी होती है.

नेबुलाइजर मशीन को इस्तेमाल करने से पहले ये सावधानियां बरतें
नेबुलाइजर मशीन को इस्तेमाल करने से पहले ये सावधानियां बरतें

छोटे बच्चो को ज्यादा जुखाम और कफ को निकालने के लिए नेबुलाइजर मशीन का उपयोग होता है। यह एक कारगर तरीका है बच्चो को जल्दी ठीक करने का। नेबुलाइजर की सहायता से बच्चे के जुखाम को समय पे नियंत्रित कर उसे ब्रोंकाइटिस या न्यूमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है लेकिन नेबुलाइजर मशीन का उपयोग करने से पहले कई सावधानियां रखनी होती है जो की आज के आर्टिकल में हम जानेंगे। 

सावधानियां:

1 )नेबुलाइजर मशीन आसानी से बाजार में मिल जाती है लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह लें , क्यूंकि शायद बच्चे को उसकी जरुरत न हो। 
2 )अस्पतालों में बहुत से बच्चे नेबुलाइजर के लिए आते हैं तो आप अपने बच्चे का मास्क अलग से खरीद कर रखें और जब भी  जरुरत पड़े तो आप इसी मास्क से बच्चे को नेबुलाइजर दिलवाएं। 
3 )ज्यादातर नेबुलाइजर के समय बच्चे बहुत रोते हैं तो आप उन्हें शांत करवाएं , उनका ध्यान भटका सकते हैं या खिलौना भी दे सकते हैं।