RFF 2022: शंखनाद बेस्ट राजस्थानी फिल्म, श्रवण सागर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में शंखनाद का अच्छा दबदबा रहा। इस मूवी ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी श्रवण सागर को इसी मूवी के लिए मिला।

Sep 26, 2022 - 00:50
 0
RFF 2022: शंखनाद बेस्ट राजस्थानी फिल्म, श्रवण सागर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
RFF 2022: शंखनाद बेस्ट राजस्थानी फिल्म, श्रवण सागर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

जयपुर: राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन शनिवार को आयोजित किया गया। इस दौरान चार फिल्में शंखनाद, वचन, प्यारो बाबुल और बाबुल थारी लाडली छाई रहीं जिसमें तीन अवॉर्ड शंखनाद के नाम रहे। इस दौरान बेस्ट एक्टर श्रवण सागर और बेस्ट राइटर का अवार्ड संतोष के. मिश्रा को मिला। साथ ही ज्योति शर्मा बेस्ट एक्ट्रेस, अमन राठौड़ को बेस्ट विलन, सामिर खान को बेस्ट डायरेक्टर और राज जांगिड़ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में शंखनाद का अच्छा दबदबा रहा। इस मूवी ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी श्रवण सागर को इसी मूवी के लिए मिला। बेस्ट कहानी, स्क्रीन प्ले और संवाद में यह सबसे आगे रही। शंखनाद के लिए बेस्ट राइटर की ट्रॉफी संतोष के मिश्रा को दी गई।

साथ ही इस शो को तुषार कपूर, महिमा चौधरी और कोमल नाहटा द्वारा होस्ट किया गया और संजय मिश्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।