भगवान विश्वकर्मा जयंती और विकास पुरुष प्रधान मंत्री मोदी का जन्मदिन एक विशेष संयोग

Sun, 18 Sep 2022 03:10 PM (IST)
 0
भगवान विश्वकर्मा जयंती और विकास पुरुष प्रधान मंत्री मोदी का जन्मदिन एक विशेष संयोग
भगवान विश्वकर्मा जयंती और विकास पुरुष प्रधान मंत्री मोदी का जन्मदिन एक विशेष संयोग

बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा की देश वासियों को बधाई

सूरत : शिल्पकारों के इष्ट देव भगवान विश्वकर्मा की जन्म जयंती और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवम विकास पुरुष नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिन शनिवार को देशभर में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हिंदू संगठन श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने भी देश की जनता को हार्दिक बधाई दी है।


बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा शिल्पकारों के इष्ट देव हैं। जिन्होंने रावण की सोने की लंका और द्वारका नगरी का निर्माण किया था। आज भगवान विश्वकर्मा की जन्म जयंती है। वहीं नए भारत का निर्माण करने वाले विकास पुरुष तथा लाखों हिंदुओं के हृदय में विराजमान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी आज जन्मदिन है। यह विशेष संयोग है कि एक ही दिन हम भगवान विश्वकर्मा की जयंती और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मना रहे हैं। इस विशेष संयोग पर समूचे देशवासियों को बजरंग सेना हार्दिक शुभकामनाएं देता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबे आयुष्य की मंगल कामना करता है।

Follow hitesh vishwakarma  on other social media 
https://www.instagram.com/hitesh.vishwakarmaa
https://twitter.com/vishwakarma7913
https://www.facebook.com/hitesh.vishwakarmaa
https://youtube.com/channel/UCimGKYXNsmPPidERYRgurxg

and more details visit our official website:
https://www.hiteshvishwakarma.com

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.