सेव अर्थ एक्टिविस्ट संदीप चौधरी को मिला देश का बड़ा सम्मान, राष्ट्रीय गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित

Jul 26, 2022 - 16:44
 0
सेव अर्थ एक्टिविस्ट संदीप चौधरी को मिला देश का बड़ा सम्मान, राष्ट्रीय गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित
सेव अर्थ एक्टिविस्ट संदीप चौधरी को मिला देश का बड़ा सम्मान, राष्ट्रीय गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित

डॉक्टर संदीप चौधरी को मिला देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय गौरव सम्मान :
राजस्थान के झुंझुनू जिले में जन्मे डॉ संदीप चौधरी ने शुरू से ही अपने जीवन में बड़े लक्ष्य को चुना और जीवन में कई उतार-चढ़ाव कई परिस्थितियों का सामना करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं जब उन्होंने विश्व को अपना लक्ष्य बना लिया है और विश्व के सबसे बड़े मिशन पर लग गए हैं उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग जैसी विशालकाय परिस्थिति को चैलेंज कर के अपने जीवन को समर्पित कर दिया है यह लक्ष्मी इतना आसान नहीं है क्योंकि जहां अच्छाई है वहां बुराई है जहां बुराई है वहां आई है लेकिन इन सारी परिस्थितियों का सामना करते हुए संदीप चौधरी आगे बढ़ते जा रहे हैं और इतिहास रचने को तैयार हैं इनके इस कार्य के लिए इन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है कई प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गवर्नर ने इनका सम्मान किया है और आज दिल्ली के पांच सितारा होटल में राष्ट्रीय गौरव सम्मान से नवाजा गया यह सम्मान इन्हें विश्व को ग्लोबल वार्निंग जैसी परिस्थिति से बचाने के लिए मनप्रीत सिंह बिट्टा द्वारा दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल में इन्हें यह सम्मान ग्लोबल वार्मिंग से विश्व को बचाने के लिए दिया गया है डॉ चौधरी को इससे पूर्व भी  देश के कई नामचीन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है ,कई प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गवर्नर द्वारा इन्हें बहुत बड़े-बड़े अवार्ड से नवाजा गया हैl हाल ही में उन्हें लीडरशिप एक्सेलेंट अवार्ड और आइकन्स एंड ट्रैलब्लेज़र्स  अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

संदीप चौधरी लगातार पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए कार्य कर रहे है और उनके इस अद्भुत मिशन को बहुत सराहना मिल रही है और यही वजह रही है उन्हें देश के कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया

संदीप चौधरी राजस्थान के एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं लेकिन शुरू से ही वे एक सच्चे  देश भक्त की तरह देश हित में काम करते आये है और उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रहा है इंफलेक्टर इंडिया, इस प्रोजेक्ट का मिशन पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना है, ग्लोबल वार्मिंग के भीषण प्रकोप का आने वाले समय में  क्या प्रभाव पड़ेगा पृथ्वी पर इसका अंदाजा हम सबको है लेकिन कोई भी अभी तक इससे बचने के लिए किसी प्रोजेक्ट या मिशन पर कार्य नहीं कर रहा है

संदीप चौधरी इंफलेक्टर इंडिया के सह संस्थापक है उन्होंने इस फर्म को सन 2021 में पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के मिशन को लेकर स्थापित किया और आज पूरे देश में उनकी चर्चा है और उनके इस मिशन को सराहना मिल रही है

ग्लोबल वार्मिंग दुनिया की कितनी बड़ी समस्या है, यह बात एक आम आदमी समझ नहीं पाता है। उसे ये शब्द थोड़ा टेक्निकल लगता है। इसलिये वह इसकी तह तक नहीं जाता है। लिहाजा इसे एक वैज्ञानिक परिभाषा मानकर छोड़ दिया जाता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि फिलहाल संसार को इससे कोई खतरा नहीं है।

भारत में भी ग्लोबल वार्मिंग एक प्रचलित शब्द नहीं है और भाग-दौड़ में लगे रहने वाले भारतीयों के लिये भी इसका अधिक कोई मतलब नहीं है। लेकिन विज्ञान की दुनिया की बात करें तो ग्लोबल वार्मिंग को लेकर भविष्यवाणियाँ की जा रही हैं। इसको 21वीं शताब्दी का सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा है। यह खतरा तृतीय विश्वयुद्ध या किसी क्षुद्रग्रह (एस्टेरोइड) के पृथ्वी से टकराने से भी बड़ा माना जा रहा है।

आइये जानते है  इंफलेक्टर ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में कैसे मदद करता है

इन्फ्लेक्टर एक सोलर हीट बैरियर है और दुनिया के 60 से अधिक देश अलग-अलग तरीके से इन्फ्लेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. वास्तव में सोलर हीट ग्लोबल वार्मिंग का कारण नहीं है,सूर्य की किरणे तो मनुष्य, पशु, पक्षी,जीव वृक्ष सभी को जीवित रखने के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन  ग्रीन हाउस गैसेस के अट्मॉसफेयर  में लेयर बना लेने के कारण सूर्य की किरणे ग्लोबल वार्मिंग का कारण बन रही है और जब हम इंफलेक्टर का उपयोग करते है तो ये सूर्य की जहरीली किरणों को अंदर आने से रोकने में मदद करता है

संदीप चौधरी ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से भी शिष्टाचार भेंट की थी  बैठक के दौरान, संदीप चौधरी ने राज्यपाल को इन्फ्लेक्टर इंडिया के बारे में जानकारी दी, और इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में करीबन 45000 मिलियन टन कार्बन  हर साल उत्पन्न होता है तो इसे कैसे कम किया जा सकता है और पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सकता है, इस पर राज्यपाल ने उनकी प्रशंसा की और आगे भी इसी मिशन और जज्बे के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया

इंफलेक्टर के साथ साथ हमें अधिकाधिक वृक्ष लगाकर इस संकट से उभरना है,ये एक बड़ी तथा वैश्विक समस्या है जो पुरे विश्व के लिए खतरा बन रही है इसके लिए हमें संघटित होकर इसके बारे में अम्ल करना होगा, संदीप चौधरी ने कहा

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.