बेटी प्रीमियर लीग की विजेता बनी जेके मसाले की टीम बेटी

कार्यक्रम में बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व क्रिकेटर संध्या अग्रवाल चित्रा बाजपेई बिंदेश्वरी गोयल रूपांजलि ढोढर सहित अनेक हस्तियों ने शिरकत की.

Tue, 06 Sep 2022 08:17 PM (IST)
 0
बेटी प्रीमियर लीग की विजेता बनी जेके मसाले की टीम बेटी
बेटी प्रीमियर लीग की विजेता बनी जेके मसाले की टीम बेटी

जयपुर रईसा इवेंट की ओर से आयोजित बेटी प्रीमियर लीग की विजेता  जेके मसाले की टीम बेटी बनी जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड में खेलें गए फाइनल मुकाबले में टीम बेटी ने फ्रूब की टीम सम्मान को पराजित किया

आयोजक रमेश साडा और अमित बोकाडिया ने बताया की फाइनल मुकाबले में बॉलीवुड सेलिब्रिटी कीर्ति राठौड़, बॉलीवुड एक्टर जो जो राजस्थानी, एक्टर सरवन सागर, फिल्म प्रोड्यूसर महावीर बोकाडिया, राजेंद्र गोदका सहित अनेक हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व क्रिकेटर संध्या अग्रवाल चित्रा बाजपेई बिंदेश्वरी गोयल रूपांजलि ढोढर सहित अनेक हस्तियों ने शिरकत की !

विजेता टीम को जे के मसाले की ओर से ₹51000 की राशि भेंट की साथ ही ₹11000 की राशि उपविजेता टीम को दी गई बॉडी फर्स्ट की ओर से सभी खिलाड़ियों को न्यूट्रिशन गिफ्ट किए गए !

Also Read: जेईसीआरसी ने आयोजित की राजस्थान की सबसे बड़ी ओरिएंटेशन सेरेमनी