एलीट मिस राजस्थान का 11वां सीजन: मां के साथ रैंप वॉक कर बेटियों ने छोड़े नए मुकाम
जयपुर की बारिश में भीगी शाम और साथ ही राजस्थान की बेटियों के जज्बे से भरी शाम। एलीट मिस राजस्थान के 11वें सीजन के ऑडिशन में हजारों लड़कियों ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
जयपुर की बारिश में भीगी शाम और साथ ही राजस्थान की बेटियों के जज्बे से भरी शाम। एलीट मिस राजस्थान के 11वें सीजन के ऑडिशन में हजारों लड़कियों ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। जयपुर के प्रतिष्ठा बैंक्वेट में आयोजित इस कार्यक्रम में हर लड़की ताज जीतने के लिए बेताब थी। उन्होंने न सिर्फ जूरी के सवालों का जवाब दिया बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी एक मजबूत संदेश दिया।
रेड ड्रेस में सजी शाम: इस खास मौके पर सभी प्रतिभागियों ने रेड ड्रेस पहनी हुई थी। जयपुर के साथ-साथ राज्य के छोटे शहरों से भी लड़कियां आईं और अपने टैलेंट से सबको प्रभावित किया। इस बार की खास बात यह रही कि कई लड़कियों की माएं भी उनके साथ रैंप वॉक करती नजर आईं, जिससे बेटियों का हौसला और बढ़ गया।
4000 से अधिक रजिस्ट्रेशन: शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि इस सीजन में करीब 4000 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ऑनलाइन और ऑन-स्पॉट दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई थी।
राज्य भर में आयोजन: आने वाले समय में उदयपुर, जोधपुर और कोटा जैसे शहरों में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। ऑनलाइन जुड़ने वाली लड़कियों को भी मौका दिया जाएगा।