मॉडल रिया सिंह ने किया अपनी बुक "दी पोर्टल बिटवीन डार्कनेस एन्ड लाइट" का विमोचन

ब्लॉगर्स, इंफ्लुएंसर्स सहित कई गणमान्य लोगों ने की बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत

Thu, 29 Dec 2022 05:01 PM (IST)
 0
मॉडल रिया सिंह ने किया अपनी बुक "दी पोर्टल बिटवीन डार्कनेस एन्ड लाइट" का विमोचन
मॉडल रिया सिंह ने किया अपनी बुक "दी पोर्टल बिटवीन डार्कनेस एन्ड लाइट" का विमोचन

राजधानी जयपुर में बुधवार को मालवीय नगर स्थित डाउज कैफे एन्ड रेस्टोरेंट में मॉडल रिया सिंह ने अपनी पहली बुक दी पोर्टल बिटवीन डार्कनेस एन्ड लाइट का विमोचन किया। 

रिया ने बताया कि ड्रीम बुक पब्लिशिंग ने इस बुक को पब्लिश किया है। यह आध्यात्मिकता और एनर्जी पर आधारित एक गहरे विचारों वाली बुक है। इस बुक का कॉन्टेंट लोगों की लाइफ में चेंज लेकर आएगा और उनको इनर सेल्फ से कनेक्ट करने में हेल्प करेगा। 

उन्होंने आगे बताया कि इस बुक का उद्देश्य लोगों को अपने भीतर के बारे में जागरूक करना और भीतर से आंतरिक वास्तविकता को जानना है। इस बुक को लिखने का मोटिवेशन मुझे मेरी लाइफ के पिछले अनुभवों और हीलिंग कोर्सेज से आया। इसलिए लोगों को यह बताना जरूरी था कि हम प्रकाश को कैसे महसूस कर सकते हैं, जो कि हमारे अंदर पहले से ही है। 

इस प्रोग्राम में मिसेज रेनू चिंडालिया प्रेनिक हीलर एन्ड ट्रेनर, ओपी यादव रिटायर्ड आईएएस फॉर्मर एक्साइज कमिशनर स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर की कई मॉडल्स, ब्लॉगर्स, इंफ्लुएंसर्स ने भी इस बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत की।