राष्ट्रीय एकता दिवस का सफल आयोजन

उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के प्रांगण में जिला कलक्टर उदयपुर के निर्देशानुसार लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक छात्र कल्याण अधिकारी डॉ० रामहरि मीणा की उपस्थिति में डॉ० हरि सिंह मीना, सहायक प्राध्यापक पादप कार्यिकी एवं प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐ लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की पूर्ण सहभागिता रही तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ0 हरि सिंह मीना, प्रभारी एनएसएस एवं सहायक प्राध्यापक पाप कार्यिकी विभाग ने किया ।