आर.आर.ई.सी द्वारा आहूत की गई कृषकों की बैठक

May 11, 2022 - 22:49
 0
आर.आर.ई.सी द्वारा आहूत की गई कृषकों की बैठक

कुसुम योजना के कृषकों की समस्याओं के निदान हेतु अध्यक्ष, आर.आर.ई.सी द्वारा आहूत की गई कृषकों की बैठक

कुसुम कंपोनेंट-ए में स्थापित तथा स्थापित होने वाले संयंत्रों में आ रही समस्याओं के निदान हेतु आर.आर.ई.सी. अध्यक्ष कृषकों से हुए रू-ब-रू

प्रदेश में कुसुम कंपोनेंट घटक-ए में स्थापित अब तक 25 सौर परियोजनाओं में आ रही मुश्किलों के निदान तथा शेष लगभग 600 परियोजनाओं के तीव्र गति से स्थापना हेतु राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष श्री टी. रविकान्त बुधवार को राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम कार्यालय में कृषकों, राजस्थान डिस्कॉम्स, उद्योग विभाग, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से रू-ब-रू हुए।

बैठक में नई परियोजना स्थापना के इच्छुक पूर्व पंजीकृत कृषक तथा परियोजनाऎं स्थापित कर चुके लगभग 25 कृषक प्रतिनिधियों द्वारा इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन मेें आ रही बाधाओं के बारे मे अधिकारियों को अवगत करवाया गया, जिनमें से अनेक समस्याओं का निराकरण अध्यक्ष, आर.आर.ई.सी टी. रविकान्त एवं प्रबंध निदेशक अनिल ढाका के निर्देशानुसार मौके पर ही कर दिया गया तथा कुछ समस्याओं का नीतिगत परीक्षण करवाकर उनका निराकरण यथाशीघ्र किए जाने का आश्वासन दिया गया।

टी. रविकान्त द्वारा अवगत करवाया गया कि इस योजना के प्रारंभ मेें बैंकों द्वारा कृषकों को बिना कोलेटरल सिक्युरिटी के कोई ऋण नहीं दिया जाता था, किन्तु कृषक हित मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से अब 70 प्रतिशत का ऋण बिना कोलेटरल सिक्युरिटी लिये बैकों द्वारा प्रारंभ कर लगभग 10-15 कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है। राजस्थान के उधोग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ब्याज पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल ढाका द्वारा कृषकों एवं संबंधित अधिकारियों से मुखातिब होते हुए अवगत करवाया गया कि कुसुम कंपोनेंट-ए में 25 परियोजनाएं स्थापित कर राजस्थान देश का अव्वल राज्य है तथापि प्रदेश मेें उपलब्ध प्राकृतिक प्रमुख संसाधन यथा सूर्य विकिरणों एवं बंजर भूमि की बहुतायत मात्रा में उलब्धता के बावजुद पर्याप्त नहीं है, जिसके कारण प्रदेश में इन परियोजनाओें की और अधिक स्थापना हेतु राज्य सरकार इस क्षेत्र में कृषकों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है।

ढाका ने यह भी अवगत करवाया कि प्रारंभिक तौर पर आज हमने कृषकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग जयपुर में आयोजित की है किंतु इसी माह में प्रत्येक जिले में कृषकों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग निर्धारित की जा चुकी है, जिससें कि इस परियोजनाओं में आ रही बाधाओें का स्थानीय स्तर पर ही त्वरित गति से निदान कर और नई परियोजनाओं की स्थापना हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जा सकें।

इस अवसर पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के निदेशक डी.के. शर्मा, महाप्रबन्धक सुनित माथुर, के.सी.सोनी, निदेशक वित्त ललित वर्मा, विशेषाधिकारी नवीन शर्मा, राजस्थान डिस्कॉम, उद्योग विभाग एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारियों द्वारा कृषकों की उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु अनेक सुझाव प्रदान किये गये ।