सार्वजनिक निर्माण विभाग की बजट एवं जन घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक

Wed, 25 May 2022 12:02 AM (IST)
 0
सार्वजनिक निर्माण विभाग की बजट एवं जन घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक

सार्वजनिक निर्माण विभाग की बजट एवं जन घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक

सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्यालय स्थित मिटिंग हॉल में विभाग की बजट एवं जन घोषणाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई।

इस समीक्षा बैठक में जाटव द्वारा बजट एवं जन घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सम्बन्धित शाखाओं के अधिकारियों से प्रगति के बारे में समीक्षा की। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट एवं जन घोषणाओं को नियत समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। 

जाटव ने कहा कि प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता की सड़क निर्माण के कार्य हो और विभिन्न निर्माण कार्य एवं सड़क संबधित कार्या की क्वालिटी चैक कराने के लिए हर महिने जिलेवार सैंपलिंग का कार्य करें एवं समय समय पर इस कार्य की क्रॉस चैंकिग भी करवाये। 

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नवीन महाजन ने कहा कि वर्श 2021-2022 की बजट घोषणाओं के अन्तर्गत स्वीकृत 5 करोड प्रति विधानसभा मिसिग लिंक/नॉन पैचेबल सड़कों एवं LSG विभाग से संबंधित कार्यों की भी सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित कि जायेे। श्री महाजन ने विभाग में चल रहे विभिन्न कार्यां को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ सम्पादित करने पर जोर दिया।

बैठक में सचिव चिन्न हरी मीणा, मुख्य अभिंयता एवं अतिरिक्त सचिव सानिवि संजीव माथुर, मुख्य अभियंता (एनएच) डीआर मेघवाल, एवं अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।