भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप की तरफ से फ्री एग्जिबिशन का सफल आयोजन।

May 23, 2023 - 20:58
 0
भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप की तरफ से फ्री एग्जिबिशन का सफल आयोजन।
Successful organization of free exhibition by Bharat Ki Nari Sab Par Bhari Group.

भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप और नेक्सजेन हेल्थ एन्ड वैलनेस की तरफ से महिलाओं के लिए पहली बार फ्री एक्जीबिशन कार्यक्रम (डील ऑफ द डे) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता ये रही कि इसमे स्टॉल लगाने वाली महिलाओं से कोई भी चार्ज नही लिया। मालवीय नगर स्थित नेक्सजेन हेल्थ & वेलनेस पर आयोजित इस प्रदर्शनी में करीब 30 महिलाओं ने निशुल्क स्टॉल लगाई। 

भारत की नारी सब पर भारी के डायरेक्टर केके सालवी ने बताया कि करीब 1500 से महिलाओं का ग्रुप उनके द्वारा संचालित हो रहा है। आज के इस महगाई के दौर में जहाँ इतनी मंदी है और हर इंसान को अपने काम को काम को बढ़ाने और उसे सफल करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी सिचुएशन को रोकने के लिए महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है जिससे समाज और परिवार में वह अपने पारिवारिक स्तर को ऊपर करते हैं और बहुत सारी महिलाएं जो सिंगल रहती हैं या जिन्हें किसी प्रकार का सहारा नहीं मिलता उन महिलाओं के लिए अपने काम को बढ़ाने हेतु इस तरह की एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता रहेगा।   इसकी सबसे अच्छी खास बात यह रही कि इसमें महिलाओं से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया। करीब 30 से भी ज्यादा महिलाओं ने इसमें पार्टिसिपेट किया। महिलाओं द्वारा कुर्ती, प्लाजो, साड़ी, बेडशीट होममेड आइटम, घरेलू जूस, चाय पत्ती, सिल्वर ज्वेलरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं जो महिलाएं मल्टी लेवल मार्केटिंग कर रही है उन महिलाओं ने भी अपनी अपनी कंपनी के प्रोडक्ट शोकेस किए। डील ऑफ द डे कार्यक्रम के अंतर्गत इन्होंने आज के दिन सभी तरह के प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट दिया जिससे बहुत ही कम कीमत पर अच्छे और गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट मिले।

भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप आगे भी जयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की एग्जीबिशन का आयोजन करेगा। जिससे महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिलेगा और वह दूसरे महिलाओं के मार्ग दर्शन का कारण बनेगी। नेक्सजेन हेल्थ एंड वेलनेस की डायरेक्टर स्वाति सेठ गुप्ता ने बताया उनके सेंटर पर यह आयोजन भारत की नारी ग्रुप के साथ मिलकर किया गया उनका यह मानना है किस तरह के आयोजन से विमेन एंपावरमेंट को बढ़ावा मिलता है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है, उनका सेंटर महिलाओं के लिए समय-समय पर इस तरह की एक्टिविटीज करता रहता है और आगे भी करता रहेगा। 

भारत की नारी ग्रुप से प्रिया मोदी ने बताया इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं को एक दूसरे से जोड़ने का मौका मिलता है और जब एक-दूसरे से मिलती है तो उनके कार्य का विकास होता है, वुमन एंपावरमेंट के लिए इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत आज का दिन समाज को है आगे भी इस तरह की गतिविधियां जारी रहेगी। डील ओफ् द डे कार्यक्रम के अंतर्गत एक टॉक शो का आयोजन भी किया गया जिसमे बिजनेस में आने वाली समस्या और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं से उनका इंट्रोडक्शन लिया गया तथा उनके कार्य में आने वाली समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की तथा वहीं बैठी महिलाओं ने उन समस्याओं के समाधान हेतु अपने सुझाव दिए। अपने कार्य को किस तरह से बढ़ाना है तथा अपने कार्य को किस तरह से प्रोमोट करना है, इन सभी बातों पर जिक्र किया गया। सभी महिलाओं ने जिन्होंने अपनी एग्जीबिशन लगाई थी उन्होंने अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी और यह बताया की इस तरह की एग्जीबिशन में आकर उन्हें बहुत अच्छा फील होता है तथा नए लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है जिससे उनका बिजनेस बढ़ता है इस अवसर पर एग्जीबिशन एग्जीबिशन लगाने वाले सभी महिलाओं को भारत की नारी ग्रुप और नेक्सजेन की तरफ से सम्मानित किया गया भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप के द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। केके सालवी एवं स्वाति सेठ गुप्ता ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.