ग्लैमरस गर्ल सिमरन सिंह सुमिन भट्ट के म्युज़िक वीडियो में जल्द आएंगी नज़र

उनका ड्रीम रोल क्या है जो आगे करना चाहेंगी, ये पूछने पर सिमरन सिंह तुरंत कहती हैं "मैं एक महिला प्रधान फ़िल्म करना चाहती हूं। किसी स्ट्रॉन्ग वीमेन की बॉयोपिक करना मुझे बेहद पसंद है।"

ग्लैमरस गर्ल सिमरन सिंह सुमिन भट्ट के म्युज़िक वीडियो में जल्द आएंगी नज़र
ग्लैमरस गर्ल सिमरन सिंह सुमिन भट्ट के म्युज़िक वीडियो में जल्द आएंगी नज़र

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट को अपनी फेवरेट ऎक्ट्रेस मानने वाली नवोदित अभिनेत्री सिमरन सिंह किसी फिल्मी बैकग्राउंड से सम्बंध नहीं रखतीं, मगर अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर फ़िल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रख दिया है। फिमी प्रोडक्शन के साथ उन्होंने कैटलॉग और प्रिंट शूट किया है और इसी प्रोडक्शन हाउस के अपकमिंग अल्बम में मेन लीड के रूप में नजर आने वाली हैं। वह सुमिन भट्ट के एक अपकमिंग म्युज़िक वीडियो में दिखाई देंगी, जिसे रियाज़ मीर ने डायरेक्ट किया है। 
     

अल्बम में काम करने को लेकर सिमरन सिंह बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि म्युज़िक वीडियो में अभिनय करना काफी बेहतर होता है, क्योंकि इससे आर्टिस्ट की प्रोफाइल अपडेट होती रहती है और काफी अच्छा अनुभव भी मिलता है। 
       

वह सुमिन भट्ट के फिमी प्रोडक्शन के साथ काम करके काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें बहुत ही अच्छा एक्सपीरिएंस मिला। और वह आगे भी इस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना चाहेंगी। उनकी फेवरेट ऎक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं और वह उनकी ही तरह भिन्न भिन्न प्रकार के रोल पर्दे पर उकेरना चाहती हैं।
     

उनका ड्रीम रोल क्या है जो आगे करना चाहेंगी, ये पूछने पर सिमरन सिंह तुरंत कहती हैं "मैं एक महिला प्रधान फ़िल्म करना चाहती हूं। किसी स्ट्रॉन्ग वीमेन की बॉयोपिक करना मुझे बेहद पसंद है।"