मेवाल फिल्मस् का गाना मिस इंडिया होगा ओटीटीस पर रिलीज

न्यू सोंग मिस इंडिया इस गाने के गायक एवं निर्देशक तपतेश कुमार मेवाल है मिस इंडिया दुनियां भर के 200 से ज्यादा ओ.टी.टी स्टोर पर होगा रीलीज ।

Wed, 15 Jun 2022 02:14 PM (IST)
 0
मेवाल फिल्मस् का गाना मिस इंडिया होगा ओटीटीस पर रिलीज
मेवाल फिल्मस् का गाना मिस इंडिया होगा ओटीटीस पर रिलीज

ओ.टी.टी प्लेटफार्म पर मेवाल फिल्म्स पहले भी कई सोंग रिलीज कर चुके है और अब ले कर आ रहे है. न्यू सोंग मिस इंडिया इस गाने के गायक एवं निर्देशक तपतेश कुमार मेवाल है मिस इंडिया दुनियां भर के 200 से ज्यादा ओ.टी.टी स्टोर पर होगा रीलीज ।

गीतकार प्रदीप भारद्वाज और कम्पोज़र जीवन कौशिक हैं गीत की मुख्य भूमिका में आर्यन माहेश्वरी और शिवानी पुरोहित है।

इस गाने मैं अतुल, मनजीत अरोरा, कोमल, मीनल, प्रतीक्षा सपोर्टिंग का किरदार निभा रहे हैं कैमरा  राकेश एवं सुनील और एडिटर है राकेश रेलमगरा। गीत मैक्स प्लेयर और हंगामा म्युजिक पर रिलिज होगा।

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com