सुपर फूड के साथ Kenny Delights अब एनर्जी ड्रिंक्स के मैदान में, सनी लियोनी बनीं ब्रांड एंबेसडर
मेघा जैन, जिन्होंने Kenny Delights की नींव 2012 रखी थी, हमेशा से ही लोगों को अच्छी और पौष्टिक चीजें देने में आगे रही हैं।

जयपुर, राजस्थान : Jaipur की चर्चित कम्पनी, केनी डिलाइट्स, जो अपने सेहतमंद और ताकतवर सुपरफूड्स nuts और seeds के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं, अब एक नए धंधे में कूद पड़े हैं – एनर्जी ड्रिंक के बाजार में! कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट *MADMAX लॉन्च किया है और इसके लिए बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सनी लियोनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
मेघा जैन, जिन्होंने Kenny Delights की नींव 2012 रखी थी, हमेशा से ही लोगों को अच्छी और पौष्टिक चीजें देने में आगे रही हैं। अब MADMAX के साथ, उनकी कंपनी उन नौजवानों और भाग-दौड़ वाली जिंदगी जीने वालों तक पहुंचना चाहती है, जिन्हें तुरंत एनर्जी की ज़रूरत होती है।
सनी लियोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला एकदम सही बैठा है। भारत में उनके काफ़ी फैंस और फॉलोवर्स है और उनकी एनर्जी भी MADMAX के ब्रांड के साथ एकदम मेल खाती है। मेघा जैन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "सनी लियोनी की जो पहचान है और उनकी जो एनर्जी है, वो पूरे देश के लोगों को MADMAX से जोड़ने में बहुत मदद करेगी।"
MADMAX का पहला हल्ला मुंबई के मड आइलैंड में टीवी ऐड शूट करके मचाया गया। इस शूटिंग में सनी लियोनी तो थीं ही, साथ में मेघा जैन, केनी डिलाइट्स के विनय जैन और हैदराबाद के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर देवी अटल जगदम्बा के और लोग भी मौजूद रहे। इस ऐड को बनाने का काम मुंबई की जानी-मानी कंपनी क्रिएटिव एजेंसी ARtmeTech ने किया है, जिसके डायरेक्टर सोहम ठक्कर और निर्वी जैन हैं। और जयपुर की PR Agency Drive Digital इसकी मार्केटिंग और ब्रांड कम्युनिकेशन का काम देख रही है।
खबर तो ये भी है कि हैदराबाद में तो MADMAX ने आते ही धूम मचा दी! वहां के एक बड़े डिस्ट्रीब्यूटर देवी अटल जगदंबा ने बताया कि दुकानदार इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं और बार-बार डिमांड भी कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इसका टेस्ट भी बढ़िया है और इसमें चीनी भी कम है, जो आजकल के लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Kenny Delights (केनी डिलाइट्स ) अब पूरे देश में MADMAX पहुंचाने की तैयारी में है और इसके लिए उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स से भी हाथ मिलाना शुरू कर दिया है।
बाजार के जानकार मानते हैं कि भारत में एनर्जी ड्रिंक का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और केनी डिलाइट्स, जो पहले से ही लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी है और अब सनी लियोनी का साथ भी मिल गया है, इस बाजार में अपनी धाक जमा सकती है। अब देखना ये है कि ये नया एनर्जी ड्रिंक लोगों को कितना पसंद आता है और ये कंपनी सुपर फूड के बाद एनर्जी के बाजार में भी कितनी तरक्की करती है। सनी लियोनी का चेहरा तो MADMAX को खूब पहचान दिला ही देगा!