आई.सी.डी.आई. हैल्प फाउंडेशन की और से चलाए जा रहे अभियान "आओ किसी की प्यास बुझाएं - सब मिलकर एक प्याऊ लगाएं" के तहत "गोविन्द प्याऊ" का शुभारम्भ गोविन्दपुरा बस स्टैण्ड, कालवाड़ रोड पर किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष भीषण गर्मियों के दिनों में राहगीरों को मटके का ठंडा पानी पीने को मिले इस उद्देश्य से आमजन और फाउंडेशन के वालंटियर्स के सहयोग से कई स्थानों पर प्याऊ लगाई जाती है।
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की सहसंस्थापक रीना, रिद्धि, अमित, सुनील, धर्मेन्द्र, राहुल, आकाश, गजेंद्र, पीयूष, मनीष, कमल, तोयम, पायल, कोमल, लक्की, भाग्यश्री, भावना, प्रिया, मिशी आदि मौजूद रहे।