'सौ चूहे खा के बिल्ली चली हज को', अंजलि अरोड़ा लगातार हो रही हैं ट्रोल

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा के कथित एमएमएस वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था.

Aug 27, 2022 - 03:32
 0
'सौ चूहे खा के बिल्ली चली हज को', अंजलि अरोड़ा लगातार हो रही हैं ट्रोल
'सौ चूहे खा के बिल्ली चली हज को', अंजलि अरोड़ा लगातार हो रही हैं ट्रोल

लॉक अप स्पर्धक अंजलि अरोड़ा का एक कथित एमएमएस वीडियो ऑनलाइन लीक होने के बाद से उनको भारी आलोचना और ट्रोल का सामना करना पड़ रहा था. अब एक बार फिर अंजलि को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, हाल ही में यह हसीना हाजी अली दरगाह पर माथा टेकने पहुंची थी. जिसके बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

दरगाह पर जाते वक्त अंजलि अरोड़ा बेहद खूबसूरत एथनिक लुक में नजर आईं. इस बीच, अभिनेत्री ने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ पैपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया. हालांकि, लीक हुए एमएमएस वीडियो विवाद के बाद नेटिज़न्स उनके इस अंदाज़ को पसंद नहीं कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "सो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली" जबकि कई अन्य यूजर्स ने कमेंट किया, "आपका एमएमएस अच्छा था."

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा के कथित एमएमएस वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था. वायरल एमएमएस पर रिएक्ट करते हुए अंजलि जोर-जोर से रोने लगी थी. उन्होंने कहा कि उनका भी एक परिवार है और यह सभी को बुरी तरह प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज पाने के लिए लोगों ने वायरल वीडियो में उनके नाम का इस्तेमाल किया है.

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com