कनिष्ठ अभियंता, सिविल, डिग्री एवं डिप्लोमाधारक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2022 शांतिपूर्वक सम्पन्न

कनिष्ठ अभियंता, सिविल, डिग्री एवं डिप्लोमाधारक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2022 शांतिपूर्वक सम्पन्न
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डः-
कनिष्ठ अभियंता, सिविल, डिग्री एवं डिप्लोमाधारक
संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2022 शांतिपूर्वक सम्पन्न
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बुधवार को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक कनिष्ठ अभियंता, सिविल, डिग्री एवं डिप्लोमाधारक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 एवं अपरान्ह 02ः30 बजे से सांय 04ः30 बजे तक कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिप्लोमाधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 जिला मुख्यालय जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी। 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्रीधारक) प्रतियोगी परीक्षा में कुल 46019 अन्यर्थियों को पंजीकृत किया गया. इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 59.22. प्रतिशत रही एवं कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिप्लोमाधारक) प्रतियोगी परीक्षा में कुल 34110) अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 53.67 प्रतिशत रही। 
उन्होंने बताया कि परीक्षा सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। उन्होंने परीक्षा आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।