क्या अपने देखा उर्फी जावेद का नया लुक? वायर से बनी ड्रेस में कहर ढा रही है ऊर्फी

तार से बनी बार्लेट और स्कर्ट को ऊर्फी जावेद ने  जिस एटीट्यूड के साथ पहना है वो बेहद कबीले तारीफ है। तारीफ उनकी क्रिएटिविटी सोच की भी बनती है, इस तरह की ड्रेस के बारे में सोचना हर किसी के बस की बात नही है। 

Wed, 29 Jun 2022 03:13 PM (IST)
 0
क्या अपने देखा उर्फी जावेद का नया लुक? वायर से बनी ड्रेस में कहर ढा रही है ऊर्फी
क्या अपने देखा उर्फी जावेद का नया लुक? वायर से बनी ड्रेस में कहर ढा रही है ऊर्फी

ऊर्फी जावेद एक बार फिर अपने नए फैशन ड्रेस को लेकर सुर्खियों में आ गई है। फैशन के मामले में इनका कोई मुकबला नही है। उनकी इस नई ड्रेस को देख कर है कोई हैरान हो गया है। बता दे आपको ऊर्फी एक ग्लैमरस मॉडल के साथ फैशन डिजाइनर भी बन गई है।

आए दिन उनके अतरंगी किस्म के फैशन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इसी बीच उनका एक नया डिजाइनर ड्रेस भी देखने को मिल रहा है जिसमे उर्फी जावेद ने बिजली के वायर को लपेटकर कट आउट पीस बनाया है। जिसमे वो एकदम बोल्ड और सिजलिंग दिख रही है।

 
तार से बनी बार्लेट और स्कर्ट को ऊर्फी जावेद ने  जिस एटीट्यूड के साथ पहना है वो बेहद कबीले तारीफ है। तारीफ उनकी क्रिएटिविटी सोच की भी बनती है, इस तरह की ड्रेस के बारे में सोचना हर किसी के बस की बात नही है। 

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com